Gujarat Exclusive > यूथ > सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो हो रहा है वायरल, हरियाणवी ठुमका लोगों को बना रहा है दिवाना

सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो हो रहा है वायरल, हरियाणवी ठुमका लोगों को बना रहा है दिवाना

0
1205

मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनका फिर से एक डांस वीडियो सुर्खियों में है. देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस डांस वीडियो में सपना चौधरी ने कमाल का डांस कर हरियाणवी ठुमके से लोगों को अपना दिवाना बनाते हुए नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी ने इस वीडियो में अपने यूनिक डांस स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लिया है. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई थी. वैसे भी सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल पर आते ही छा जाते हैं. उनका यह डांस वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ रिलीज हुआ था. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था.

 

View this post on Instagram

 

Go And Check On YouTube S&C Sapna Thumka For More Dance Videos Of Desi Queen..

A post shared by Team Sapna👑 (@teamsapnachoudhary) on

बता दें सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी.