Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना की चपेट में एक और नेता, कांग्रेसी पार्षद हुए शिकार

अहमदाबाद में कोरोना की चपेट में एक और नेता, कांग्रेसी पार्षद हुए शिकार

0
2173

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का आतंक देखने को मिल रहा है. जमालपुर-खाड़िया के विधायक इमरान खेडावाला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद के कॉर्पोरेटर बदरुद्दीन शेख का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी ओर इन दोनों नेताओं से लगातार संपर्क में रहने वाले दरियापुर के विधायक ग्यासुद्दीन शेख और दानिलिमड़ा के कांग्रेसी विधायक शैलेश परमार का सैंपल लिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता बदरुद्दीन कोरोना के इस मुश्किल वक्त में लगातार लोगों की सेवा के लिए राशन की किट बांट रहे थे. वह बेहरामपुरा वार्ड से कांग्रेस के पार्षद हैं. लेकिन उनका रहना शाह आलम इलाके में है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि बदरुद्दीन शेख की पत्नि का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. मामला सामने आने के बाद बदरुद्दीन शेख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग जांच कर रही है कि इस दौरान वह किन किन लोगों से मुलाकात की थी उनको चिन्हित किया जा रहा है.

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के कोट इलाका और दानिलिमड़ा इलाका में कल से 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ ही साथ इन इलाकों के कांग्रेसी विधायकों के साथ लंबी बैठक आयोजित करने के बाद निर्णय लिया गया है. कर्फ्यू आज सुबह 6 बजे से लागू कर दिया गया है. महिलाओं को कर्फ्यू के दौरान 3 घंटों की छूट दी गई है. दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक लोगों को जरुरी माल सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarats-cm-vijay-rupanis-corona-test-home-quarantine-himself/