Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ठाकरे मंत्रिमंडल का एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में जारी है आतंक

ठाकरे मंत्रिमंडल का एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में जारी है आतंक

0
1281

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद अगर लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो राज्य में एक बार फिर से तालाबंदी लागू की जा सकती है. वहीं इस बीच जानकारी मिल रही है कि उनके ही मंत्रिमंडल के सदस्य और एनसीपी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का एक और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले उनके मंत्रिमंडल के सदस्य जितेंद्र आव्हाड और अशोक चव्हाण भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके सरकारी बंगले में काम करने वाले पांच अन्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार धनंजय मुंडे 10 जून को एनसीपी की वर्षगांठ समारोह में भाग लिया था. उस समय वह एनसीपी के कई नेताओं के संपर्क में आए थे. धनंजय मुंडे परली के विधायक हैं. मुंडे उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन वह इस दौरान किन-किन लोगों से मुलाकात की थी उसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

इससे पहले भी महाराष्ट्र कैबिनेट के कई अन्य सदस्य भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. मुंबई में कोरोना वायरस ने भयंकर कोहराम मचा रखा है. यहां कोरोना वायरस की संख्या 50 हजार को पार कर चुकी है. इतना ही नहीं मुंबई ने चीन के वुहान को भी कोरोना की बंढ़ती संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amulya-gets-bail-for-chanting-slogan-of-pakistan-zindabad/