Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की गई जान

कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की गई जान

0
1320

भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत का मामला सामने आया है. तीसरी मौत की पुष्टि मंत्रालय की ओर से की गई है. खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र में हुई है. भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. इससे पहले इस घातक वायरस से देश में दो लोगों की मौत हुई थी. खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस से ग्रसित मुंबई के एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है.

उधर कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले कई महाराष्ट्र में सोमवार को सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 125 पहुंच गई है. इसके मद्देनजर ओडिशा सहित कई राज्यों ने नये सिरे से पांबदी लगाई है और 18 मार्च से यूरोपीय संघ और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने बताया कि चार और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 125 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है.

सोमवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की थी कि कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज़ों को आसानी से पहचान लेने के उद्देश्य से मुहर लगाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें लिए गए इस फैसले को सावधानी के नाते उठाया गया कदम बताया गया था.