Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रिसर्च में किया जा रहा है दावा, मां के दूध से बनाई जा सकती है कोरोना की एंटीबॉडी

रिसर्च में किया जा रहा है दावा, मां के दूध से बनाई जा सकती है कोरोना की एंटीबॉडी

0
673

कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया भर में इससे संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच चुका है. 187 से ज्यादा देशों में अब तक 40,59,369 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2,77,973 लोगों को जान गंवामी पड़ी है. इस महामारी की दवा या वैक्सीन अभी तक कोई भी देश खोज नहीं पाया है. लेकिन इस बीच मां के दूध से कोरोना वायरस के इलाज का दावा किया जा रहा है.

Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला के स्तन के दूध से एंटीबॉडी बनाकर उसका परिक्षण किया गया. रिसर्च में पता चला कि मां के दूध में कोविड-19 के एंटीबॉडी हो सकते हैं, जो बच्चों का संक्रमण से बचाव कर सकता है. इसी वजह से संक्रमित महिलाओं को भी अपने बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्तनपान जारी रखने की सलाह दी गई है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि मां के दूध से वायरस का संचारण नहीं होता है और दूध में निश्चित तौर पर एंटीबॉडी हो सकता है.

बच्चों में कोरोना का खतरा बताया गया था कम

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोरोना वायरस वयस्कों, खास तौर से उम्रदराज़ वयस्कों और कमज़ोर इम्यूनिटी वालों को ही ज़्यादातर प्रभावित कर रहा है और बच्चों को इससे बहुत कम खतरा है. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़े देखें तो अमेरिका (USA), यूके, फ्रांस, इटली (Italy), स्पेन और स्विटज़रलैंड में करीब 100 ऐसे मामले आए, जिनमें बच्चों में कावासाकी सिंड्रोम जैसे लक्षण पाए गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जांच कर रहा है कि इस सिंड्रोम का कोविड 19 संक्रमण से क्या संबंध है.

बच्चों में कई प्रकार के लक्षण

वहीं, कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के संपर्क में आने से कुछ बच्चों में दुर्लभ, जानलेवा लक्षण विकसित हो रहे हैं. जिसे शोधकर्ता ‘पीडियाट्रिक मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम बता रहे हैं. इसे भी संभावित रूप से कोविड-19 से जुड़ा लक्षण बताया जा रहा है’ डॉक्टरों को छोटे बच्चों में कई प्रकार के लक्षण नजर आ रहे हैं जो उनके शारीरिक अंगों को प्रभावित कर सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-arrive-in-orissa-from-surat-reports-of-many-workers-causing-panic/