Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हाथरस आरोपियों का केस लड़ेंगे एपी सिंह, निर्भया बलात्कारियों की कर चुके हैं पैरवी

हाथरस आरोपियों का केस लड़ेंगे एपी सिंह, निर्भया बलात्कारियों की कर चुके हैं पैरवी

0
540
  • हाथरस गैंगरेप आरोपियों के केस की पैरवी करेंगे एपी सिंह
  • अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर एपी सिंह को लिखा गया खत
  • आरोपियों के सपोर्ट में खुले तौर पर सामने आया क्षत्रिय समुदाय
  • कहा मामले में एससी-एसटी कानून का किया जा रहा है दुरुपयोग

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. विपक्ष इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि निर्भया केस में बलात्कारियों के वकील एपी सिंह हाथरस गैंगरेप आरोपियों के केस की पैरवी करेंगे.

क्षत्रिय समाज के लोगों ने एपी सिंह को खत लिखकर केस की पैरवी करने की मांग की है.

हाथरस आरोपियों का केस लड़ेंगे एपी सिंह

हाथरस गैंगरेप की घटना के बाद प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश के दलित समुदाय के लोग एक जुट हो गए थे. वहीं अब क्षत्रिय समाज भी आरोपियों का खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मानवेन्द्र सिंह की ओर से लिखे गए पत्र कहा गया है कि हाथरस के आरोपियों का केस एपी सिंह लड़ेंगे.

उनकी फीस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से जमाकर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के कहर पर लगाम, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 61 हजार नए मामले

आरोपियों के सपोर्ट में खुले तौर पर सामने आया क्षत्रिय समुदाय

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि हाथरस मामले में एससी-एसटी कानून का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया गया है.

सवर्ण समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जिससे खासकर राजपूत समाज बेहद आहत हुआ है. इसलिए जरूर हो जाता है कि मामले का सच बाहर आए.

हाथरस केस की सच्चाई सामने लाने के लिए वकील के तौर पर एपी सिंह को नियुक्त किया गया है.

वहीं दूसरी और निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलवाने के लिए पीड़ित परिवार का मुकदमा लड़ेंगी.

कोर्ट केस की पैरवी करने के लिए पीड़ित परिवार ने सहमति दे दी है और जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rhea-chakraborty-news-5/