Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के इस जिले में तालाबंदी के बीच शादी को मिली मंजूरी, लेकिन शर्तों का करना होगा पालन

गुजरात के इस जिले में तालाबंदी के बीच शादी को मिली मंजूरी, लेकिन शर्तों का करना होगा पालन

0
738

कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन में लोग बिना किसी काम के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में कई शादियों की तारीखें स्थगित कर दी गई है. लेकिन अब गुजरात के राजकोट जिला में होने वाली शादियों को संपन्न करवाने के लिए राजकोट जिला प्रसाशन सशर्त मंजूरी दे रही है.

सशर्त मंजूरी

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए उप कलेक्टर परिमल पंड्या ने बताया कि जिले में शादी के लिए सशर्त मंजूरी दी जा रही है. इस शादी में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. शादी में इन सभी के नामों की सूची अधिकारियों को देनी होगी. इसके अलावा बरात, भोज और डांडिया रास जैसे तमाम प्रोग्राम पर रोक लगाया गया है.

उधर राजकोट में बुधवार को दो पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. अब तक केवल जंगलेश्वर इलाके से ही पॉजीटिव मामले दर्ज हो रहे थे, नया मामला जंगलेश्वर से बाहर मनहर प्लाट का है. इसे जिला प्रशासन चिंतित हो गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/online-worship-in-vadtal-temple-amid-lockout-lakhs-of-devotees-from-india-and-abroad-took-part/