Gujarat Exclusive > गुजरात > अरावली: उत्तरायण के दिन छत पर DJ बजाने पर बढ़ सकती है परेशानी, एक्शन मोड में पुलिस

अरावली: उत्तरायण के दिन छत पर DJ बजाने पर बढ़ सकती है परेशानी, एक्शन मोड में पुलिस

0
410

कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी गुजरात में उत्तरायण के त्योहार का रंग फीक पड़ गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने नियमों को लागू कराने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. अरावली जिला पुलिस प्रमुख संजय खरात ने उत्तरायण के अवसर पर सभी थानों को लगातार गश्त करने की सूचना दी गई है.

अरावली जिले में उत्तरायण पर्व के अवसर पर पुलिस खासतौर पर छतों पर ध्यान रखेगी. अरावली जिला पुलिस भी हाई अलर्ट पर है क्योंकि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की वजह से छतों पर भीड़ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में उत्तरायण पर्व मनाने की पुलिस ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पुलिस इस बात का विशेष ध्यान रखेगी कि गाइडलाइन का उल्लंघन न हो. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों या फिर खुली जगह में भीड़कर पतंगबाजी करने पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं सोसायटी में बाहरी लोगों को नहीं बुलाने की अपील की है. इसके अलावा पुलिस ने डीजे पर भी बैन लगा दिया गया है.

जिला पुलिस ने जिले के निवासियों से अपील की है कि परिवार के सदस्यों के साथ सादगी से उत्तरायण का त्योहार मनाएं. गुजरात सहित अरावली जिले में कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके बाद कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. अरावली जिला पुलिस अधिसूचना को सख्ती से लागू करने के लिए हाई अलर्ट पर है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-dgp-ashish-bhatia-corona-infected/