Gujarat Exclusive > यूथ > अरबाज और सोहेल खान होटल में किए गए क्वारंटाइन, केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई

अरबाज और सोहेल खान होटल में किए गए क्वारंटाइन, केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई

0
425

कोरोना दिशानिर्देशों के उल्लंघन के बाद अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा सोहेल के बेटे निर्वाण खान को भी मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया.

यह होटल अरबाज (Arbaaz Khan), सोहल और निर्वाण के बांद्रा पाली हिल स्थित घरों से बेहद करीब है. उल्लेखनीय है कि तीनों ही पाली हिल में अलग-अलग इमारतों में रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सूरत: भाजपा नेता पीवीएस शर्मा की 2.70 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त

बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि तीनों (Arbaaz Khan) को क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होगी और बाद में आरटी पीसीआर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद तीनों का RT PCR टेस्ट इस बात की पुष्टि करने के लिए किया जाएगा कि तीनों में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण तो नहीं हैं.

बीएमसी ने ये भी बताया है कि उन तीनों (Arbaaz Khan) को अपने रहने और टेस्ट कराए जाने का खर्च खुद देना होगा. इसके अलावा BMC कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी काम करेगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि दोनों हाल ही में सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शरीक हुए थे, जिसकी वजह से संभव है कि वे बहुत से लोगों के संपर्क में आए हों.

क्यों दर्ज हुआ एफआईआर

दुबई से लौटकर किसी होटल में क्वारंटाइन होने के निर्देश की अनदेखी कर अरबाज (Arbaaz Khan), सोहेल और निर्वाण के अपने-अपने घरों में जाने का पता चलने के बाद बीएमसी के ऑफिसर संजय फुंदे ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

25 दिसंबर को दुबई से मुम्बई लौटे अरबाज, सोहेल और निर्वाण को बीएमसी की तरफ से किसी होटल में क्वारंटाइन होने का आदेश दिया गया था, मगर जब बीएमसी को इस बात की भनक लगी कि तीनों ने उनके दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया है तो बीएमसी के मेडिकल अफसर संजय फुंदे ने तीनों के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें