Gujarat Exclusive > गुजरात > क्या अहमदाबाद में धर्म के आधार पर कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है वार्ड?, सिविल अस्पताल की सफाई

क्या अहमदाबाद में धर्म के आधार पर कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है वार्ड?, सिविल अस्पताल की सफाई

0
4060

दीपक मसला, अहमदाबाद: अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों धर्म के आधारा पर वार्ड आवंटित किए जा रहे है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित होने वाली खबर के बाद सिविल अस्पताल इस खबर को झूठा और निराधार बताया.

अहमदाबाद के असारवा इलाके में मौजूद सिविल अस्पताल के अधीक्षक जीएच राठौर ने गुजरात एक्सक्लूजिव से बातचीत में कहा, “कोरोना संक्रमितों के लिए धर्म के आधार पर वार्ड आवंटित किया जा रहा है. ये खबर बिल्कुल गलता और निराधार है. हमने इस तरह से कोई अलग वार्ड नहीं दिया है बल्कि डॉक्टर मरीजों की स्थिति को देखने के बाद वार्ड आवंटित करते हैं. मामला सामने आने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग के विभाग ने भी ट्वीट सफाई पेश की. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर कहा, “कुछ मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि अहमदाबाद सिविल में कोविड मरीजों को धर्म के आधारा पर वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. यह खबर बिल्कुल निराधार है.”

क्या है पूरा मामला

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गुणवंत एच राठौड़ के हवाले से कहा गया है कि यहां हिन्दू और मुस्लिम मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं, इस तरह से अस्पताल में कोरोना वायरस के कुल मरीजों के लिए ऐसे 1200 बेड हैं. हालांकि, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक मरीज ने कहा, ‘रविवार की रात को फर्स्ट वार्ड (ए-4) में भर्ती 28 मरीजों का नाम बुलाकर दूसरे वार्ड (सी-4) में शिफ्ट कर दिया गया. हमें ये नहीं बताया गया कि क्यों शिफ्ट किया जा रहा है. उस वक्त जितने भी मरीज शिफ्ट किए गए, वे सभी एक ही समुदाय के थे. हमने अपने वार्ड में ड्यूटी कर रहे एक स्टाफ से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि दोनों धर्मों के मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

वहीं, अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गुणवंत राठौड़ ने इस बारे में कहा ‘ सामान्य तौर पर अस्पताल में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड होते हैं, मगर यहां हमने कोरोना वायरस के हिुंदू-मुस्लिम मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड की व्यवस्था की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/trump-stops-who-fund-bill-gates-declares-decision-dangerous/