Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया कोरोना से संक्रमित, यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया कोरोना से संक्रमित, यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती

0
395

अहमदाबाद: कोरोना वायरस की दूसरी लहर गुजरते दिन के साथ नया कहर ढा रही है. अहमदाबाद में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. Arjun Modhwadia hospitalized

कल अहमदाबाद से 2200 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

उनको इलाज के लिए यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. Arjun Modhwadia hospitalized

कोरोना की चपेट में आए मोढवाडिया

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया की कोरोना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सकारात्मक आई है. जिसके बाद उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की है जो उनके संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवां लें. इसके अलावा दानिलिमडा के कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Arjun Modhwadia hospitalized

इसके अलावा नगर निगम में भाजपा कार्यालय मंत्री प्रशांत कपाड़िया की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. Arjun Modhwadia hospitalized

कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रशांत कपाड़िया का शहर के एसवीपी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

गुजरात में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज

गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है राज्य में एक बार फिर रिकॉर्ड 6 हजार 690 नए मामले और 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटों में दर्ज हुई है. Arjun Modhwadia hospitalized

अहमदाबाद में कोरोना के 2200 से ज्यादा नए मामलों के साथ मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद शहर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की मौत और 2251 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि सूरत शहर में 22 लोगों की मौत के साथ 1264 नए मामले दर्ज हुए. राजकोट में 529 नए मामलों के साथ 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई. Arjun Modhwadia hospitalized

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-3-hospital-corona-treatment/