Gujarat Exclusive > गुजरात > मोदी सरकार ने 7 साल में गृहणियों के घर के बजट पर डाका डालने का काम किया: अर्जुन मोढवाडिया

मोदी सरकार ने 7 साल में गृहणियों के घर के बजट पर डाका डालने का काम किया: अर्जुन मोढवाडिया

0
1254

अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. पेट्रोल-डीजल, दूध के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. देश में बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. गुजरात कांग्रेस भी महंगाई को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. Arjun Modhwadia Modi government attack

महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश Arjun Modhwadia Modi government attack

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में एक तरफ जहां 7 साल में कृषि उपज के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं 2014 में कपासिया तेल का 15 लीटर वाला डिब्बा 1040 में मिलता था. जिसकी कीमत अब बढ़कर 2600 हो गई है. 2014 में मूगफली के तेल की कीमत 1370 थी, जो अब बढ़कर 2800 हो गई है.

मोदी सरकार पर अर्जुन मोढवाडिया ने महंगाई को लेकर बोला हमला Arjun Modhwadia Modi government attack

अर्जुन मोढवाडिया ने आगे कहा कि 2014 में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410 थी, जिसे 7 साल में बढ़ाकर 834 कर दिया गया है. 2014 में एक लीटर अमूल गोल्ड दूध की कीमत 42 थी जिसे अब बढ़ाकर 58 कर दिया गया है. 2014 में एक किलो दाल की औसत कीमत 60 से 80 थी, जिसे बढ़ाकर अब मोदी सरकार ने 140 से 180 कर दिया गया है.

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर मोढवाडिया ने हमला बोलते हुए कहा कि सब्जियों सहित अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 2014 में मध्यमवर्गीय गृहिणियों के घर का बजट 15 हजार था. वह अब बढ़कर 25 हजार हो गया है. परिवारों की आमदनी बढ़ने के बजाय घट गई है. जनता को मंहगाई से निजात दिलाने की बजाय लूटपाट करने वाली सरकार लुटेरा बनकर लोगों की बचत लूट रही है. Arjun Modhwadia Modi government attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-2/