- 29 और 30 अगस्त की रात को किया घुसपैठ करने की कोशिश
दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे
शांति की पहले के बीच चीन का एक और कायराना हरकत
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन से जारी तनाव के बीच सेनाध्यक्ष मनोज मुकंद नरवणे अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर पहुंच गए हैं.
सेनाध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. चीनी सेना ने बीते दिनों एक बार फिर से घुसपैठ करने की कोशिश की थी.
जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया था. सेना प्रमुख मौजूदा सूरते हाल में पैदा हुई परिस्थिति का जायजा लेंगे.
मौजूदा सूरते हालात के बाद परिस्थिति का ले रहे हैं जायजा
मिल रही जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सीमा पर ऑपरेशनल तैयारियों का भी मुआयना करेंगे.
29-30 अगस्त की रात पैंगोंग में चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की एक बार फिर आमने-सामने आ गए थे.
भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई थी कि चीन के इस दुस्साहस को तैनात जवानों ने नाकाम कर दिया था.
यह भी पढ़ें: चीन का एक और कायराना हरकत, घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम
बीते दिनों चीनी सेना ने की थी घुसपैठ की कोशिश
29-30 अगस्त की रात होने वाली घुसपैठ की कोशिश के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा कि
“भारतीय सैनिकों ने पैंगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि को पहले से भांप लिया था.
जिसकी वजह से उनके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत सैन्य स्तर पर होने वाली बातचीत के जरिय शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है. मौजूदा सूरते हालात को लेकर चुशुल में एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग चल रही है.”
हिंसक झड़प के बाद बना तनाव की स्थिति
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में होने वाले खूनी झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में टकराव आ गया है. इस हमले के बाद भारत में चीन को लेकर जमकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
इतना ही नहीं भारत और चीन के बीच जारी तकरार की स्थिति को कम करने के लिए लगातार दोनो देश सैन्य स्तर पर बातचीत कर रहे हैं.
लेकिन अभी तक होने वाली तमाम सैन्य स्तर की बातचीत बेनतीजा ही साबित हुए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/parliament-news/