Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सेना दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना के बहादुर जवानों को किया नमन

सेना दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना के बहादुर जवानों को किया नमन

0
688

भारतीय सेना के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन को थल सेना सेना दिवस के तौर पर मनाती है. भारतीय सेना आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है. Army day

सेना दिवस के मौके पर देश के अमर जवानों को याद कर उन्हें सलामी दी जाती है. इस बेहद खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में सेना दिवस परेड का आयोजन किया गया. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे परेड की सलामी ली. Army day

सेना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट Army day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर ट्वीट कर लिखा “मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई.

हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन.” Army day

अमित शाह ने दी बधाई

वहीं केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है. देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं.

राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है. हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.”

राष्ट्रपति कोविंद ने बहादुर जवानों को किया नमन  Army day

सेना दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा “सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई. Army day

हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है. भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, दिग्गजों और उनके परिवारों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा.”

गौरतलब है कि देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इसी दिन लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करियप्पा ने भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर की जिम्मेदारी संभाली थी.

15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करियप्पा यह पदभार ग्रहण किया था.

उसी दिन से भारत में 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. Army day

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-27/