Gujarat Exclusive > राजनीति > अर्नब की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में कानून का है राज

अर्नब की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में कानून का है राज

0
531

मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को आज सुबह आत्महत्या के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है.Arnab arrest Raut News

अर्नब की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना जहां अपने सरकार की बचाव कर रही है. वहीं भाजपा इस मामले को लेकर हमलावर हो गई है.

अर्नब की गिरफ्तारी पर भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है.

संजय राउत ने कहा सरकार बदले की भावना से नहीं कर रही कार्रवाई Arnab arrest Raut News

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत से जब पूछा गया कि पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है.

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस बदले की भावना से काम नहीं कर रही आप इस शब्द का इस्तेमाल ना करें. महाराष्ट्र की सरकार कभी भी बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करती.

महाराष्ट्र में कानून का राज है. पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा इसलिए कार्रवाई कर रही है. इस चैनल ने हमारे नेताओं को बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया था. मैने तो इस मामले की भी जांच की मांग की है.

अमित शाह कर चुके हैं गिरफ्तारी की आलोचना Arnab arrest Raut News

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा” कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है.

रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की शक्तियों का दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है.

आजाद प्रेस पर हमले का विरोध होना चाहिए और होगा.”

इस बीच रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट भी की है.

अर्नब की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई जब उनके चैनल के खिलाफ मुंबई पुलिस टीआरपी मामले में पहले ही केस दर्ज कर चुकी है और चैनल के कई वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-arnab-arrest-news/