Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

0
1022

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह मुंबई पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की.Arnab Goswami arrested news

गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अर्नब गोस्वामी की हिरासत को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

आत्महत्या के पुराने मामले में अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार Arnab Goswami arrested news

मिल रही जानकारी के अनुसार अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

इन दोनों ने अपने बंगले में खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट में अर्नब पर आरोप लगाया था कि मेरे महनत का 5 करोड़ 40 लाख रुपया नहीं मिला जिसकी वजह से मैं कर्ज में डूब गया हूं और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं.

पैसे का भुगतान नहीं करने का रिपब्लिक टीवी पर लगा था आरोपArnab Goswami arrested news

अन्वय नाइक कॉन्कर्ड डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने ही अर्नब गोस्वामी की रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो और दफ्तर के डिज़ाइन का काम किया था.

अन्वय नाइक की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने जो बिल दिया था उसका भुगतान नहीं किया.

मामला सामने आने के बाद रिपब्लिक टीवी ने सफाई देते हुए कहा था कि कॉन्कर्ड डिज़ाइन के साथ हुए करार के मुताबिक उन्हें पूरा भुगतान किया गया था.

गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी पहले ही टीआरपी रेटिंग में छेड़खानी के मामले में पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक रिपब्लिक टीवी दर्शकों को अपना चैनल देखने के लिए पैसे देती थी. इस मामले में अभी तक रिपब्लिक के कई शीर्ष अधिकारियों को समन भेजा जा चुका है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. Arnab Goswami arrested news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-15/