Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए कोरोना के करीब 25 हजार नए मामले, 487 की मौत

बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए कोरोना के करीब 25 हजार नए मामले, 487 की मौत

0
1173

भारत में पहली बार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आकड़ा भारत में दर्ज आकड़ों में सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित देशभर में बीते 24 घंटों में 24,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वैश्विक महामारी से 487 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबित अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7लाख 67 हजार 297 हो गई है. इसमें 2,69,789 एक्टिव केस हैं. जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 21 हजार 129 लोगों की मौत हुई है और इस वायरस को मात देने में अबतक 4,76,378 लोग कामयाब हुए हैं. इस बीच राहत की बात ये है कि देश अब कोरोना से ठीक होने वाले केसों की रिकवरी रेट 62.08% हो चुकी है.

गुजरात कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 783 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 16 मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्या में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है. आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 569 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,419 हो गई है. वहीं 16 और लोगों के मरने के साथ राज्य में इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1995 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 27,313 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है. मौजूदा समय में 9,111 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 69 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक कुल 4,33,864 टेस्ट किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/police-arrested-vikas-dubey-arrested-from-mahakal-temple-in-ujjain/