गांधीनगर: सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर कई लोग अपने टैलेंट का वीडियो बनाकर स्टार बन चुके हैं. महिला पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं. अर्पिता चौधरी ने पुलिस ड्रेस में बहुचराजी मंदिर परिसर में एक वीडियो बनाया था. जिससे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.
इस वीडियो में अर्पिता ने बॉलीवुड का एक गाना जोड़ा है. बाहुचरजी के सरपंच देवांग पंड्या ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अर्पिता चौधरी के वीडियो से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा है. अर्पिता की यह हरकत मंदिर परिसर में काम कर रहे श्रद्धालुओं के लिए आपत्तीजनक है. सरपंच देवांग पंड्या ने जिला पुलिस प्रमुख से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने एक बार फिर नियमों को ताक पर रख दिया है. बहुचराजी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात अर्पिता चौधरी ने फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस ड्रेस में ड्यूटी के दौरान उन्होंने यह वीडियो बनाया है. इससे पहले अर्पिता चौधरी को थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.
इन दिनों अर्पिता चौधरी को बहुचराजी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात किया गया है. बहुचराजी थाने के प्रभारी अधिकारी की जांच में अर्पिता की गैरमौजूदगी पाई गई. थाना प्रभारी द्वारा थाना डायरी में अनुपस्थिति दर्ज की गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-15-apmc-closed/