दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रच रहा था. इसको लेकर वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में था. उसे वहीं से दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे.
धौला कुआं से पकड़े गए ISIS आतंकी के बारे में डीसीपी स्पेशल सेल ने मीडिया को जानकारी दी.
डीसीपी ने कहा कि स्पेशल सेल ने यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है.
उसकी उम्र 36 साल है. उसके कई नाम हैं.
उसके पास से दो प्रेशर कुकर आईडी रिकवर किए गए जिसे एनएसजी के बॉम्ब स्कॉड ने निष्क्रिय किया.
वह उसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने वाला था.
यह भी पढ़ें: झारखंड़ के पूर्व सीएम शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, हेमंत तीसरी बार कराएंगे टेस्ट
राम मंदिर को लेकर थी योजना
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह आतंकी राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था.
वह अफगानिस्तान में अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था. उसके कब्जे से बरामद प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन से केमिकल इस्तेमाल किया गया था, इस बात की जांच एनएसजी की टीम कर रही है.
कई पासपोर्ट बरामद
डीसीपी ने बताया कि ISIS आतंकी के पास उसकी पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट थे.
इससे पहले, सीरिया में मारे गए युसुफ अलहिंदी द्वारा नियंत्रित था.
बाद में, अबू हुजैफा, एक पाकिस्तानी उसे हैंडल रहा था.
हुफैजा बाद में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया.
डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि वह आईएसआईएस कमांडरों के सीधे संपर्क में था. वह खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट के गुर्गों के साथ भी संपर्क में था.
यूसुफ ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने गांव में विस्फोटक डिवाइस का परीक्षण (टेस्ट) किया था.
पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार
स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद कल देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया.
कई राउंड फायरिंग के बाद स्पेशल सेल ने आतंकी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया.
बीती रात करीब 11:30 बजे धौलाकुआं से करोल बाग के रास्ते पर रिज रोड से पास यह मुठभेड़ हुई.
इसके के बाद संदिग्ध को पकड़ा गया है. उसके पास से 2 आईईडी और एक पिस्टल बरामद की गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ganesh-chaturthi-is-celebrating-in-india/