Gujarat Exclusive > राजनीति > किसान नेताओं से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कृषि कानूनों को बताया डेथ वॉरंट

किसान नेताओं से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कृषि कानूनों को बताया डेथ वॉरंट

0
619

Arvind Kejriwal: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन का आज 88वां दिन है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ बैठक की है. इस दौरान सीएम ने नए कृषि कानूनों के बारे में भी चर्चा की. Arvind Kejriwal

चर्चा के बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और तीनों कृषि कानूनों को डेथ वॉरंट बताया. Arvind Kejriwal

यह भी पढ़ें: ममता के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई की टीम, अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई किसान नेता कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में चर्चा करने आए थे. केंद्र सरकार कहती आई है कि इन क़ानूनों से किसानों को फायदा होगा लेकिन अब तक वह जनता को एक भी फायदा बताने में नाकाम रहे हैं.’ Arvind Kejriwal

उन्होंने आगे कहा कि ये तीन कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वॉरंट है. इन कानूनों से किसानों की किसानी कुछ पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी और हमारा किसान अपने खेत में मजदूर बनने के लिए बेबस हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि आज सब लोगों ने फिर से केंद्र सरकार से मांग की है कि इन क़ानूनों को वापस लिया जाए. Arvind Kejriwal

खाफ पंचायत के कई नेता मौजूद

बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश की कई खाप पंचायतों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें ब्रज पाल चौधरी, यश पाल चौधरी, सुभाष चौधरी, रोहित जाखड (जाट महासभा), ब्रज वीर सिंह (अहलावत खाप), राकेश सहरावत (सहरावत खाप), ओमपाल सिंह (काकरान खाप), बिल्लु प्रमुख (गुलिया खाप), ऊधम सिंह, किसान नेता कुलदीप त्यागी और पूरण सिंह भी शामिल हैं. Arvind Kejriwal

सीएम केजरीवाल संग बैठक के बाद पश्चिमी उत्तरप्रदेश के एक किसान नेता ने कहा कि 28 फरवरी को मेरठ में एक भव्य ‘किसान पंचायत’ होने जा रही है. Arvind Kejriwal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें