Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के जामनगर में व्यापारियों से मिले अरविंद केजरीवाल, दी सबसे बड़ी 5 गारंटी

गुजरात के जामनगर में व्यापारियों से मिले अरविंद केजरीवाल, दी सबसे बड़ी 5 गारंटी

0
191

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना अभियान जोरों पर शुरू कर दिया है. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. वह जामनगर पहुंचे और ओशवाल सेंटर में व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत किया.

केजरीवाल ने कहा कि देश आजादी के 75 साल मना रहा है. कई देश हमसे आगे निकल चुके हैं. लेकिन कुछ भी समझ में नहीं आता कि हम पीछे क्यों रह गए हैं. भगवान ने भारत को सब कुछ दिया है. गुजरात के लोग उद्यमी हैं, बावजूद इसके कहीं न कहीं हम पिछड़ रहे हैं. लोग इस देश को आगे ले जाएंगे, कोई नेता या पार्टी नहीं, भारत की राजनीति बहुत खराब है. जिसके चलते यह स्थिति हुई है.

जामनगर के ओशवाल सेंटर में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं व्यापारियों और उद्योगपतियों को गुजरात के विकास में पार्टनर बनाने आया हूं. AAP की सरकार बनेगी तो आपको पार्टनर की तरह ट्रीट किया जाएगा. हुकूम आप देंगे सरकार उसको लागू करेगी. आपको पता है कि परेशानी क्या है, सरकार में बैठे मंत्री को नहीं.

केजरीवाल ने व्यापारियों को दी पांच गारंटी

1- हम व्यापारियों को देंगे सम्मान
2- हम खत्म करेंगे डर का माहौल
3- रेड राज बंद हो जाएगा
4- वैट एमएनएसटी योजना लाई जाएगी
5- ट्रेडर्स को पार्टनर और ट्रेडर्स एडवाइजरी बनाया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-after-swine-flu-increased-risk/