Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दिल्ली में होम क्वारेंटाइन के मरीजों को फोन कॉल से मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

दिल्ली में होम क्वारेंटाइन के मरीजों को फोन कॉल से मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

0
411

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बादल खराब हुई स्थिति को संभालने के लिए केजरीवाल सरकार हर संभव उपाय कर रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सूबे में बढ़ते कोरोना के मरीजों को तुरंत इलाज मिले इसे लेकर सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. सीएम ने कहा कि मरीजों की मदद के लिए राज्य सरकार ने आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि फोन कॉल पर ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि रोजाना टेस्टिग की संख्या भी बढ़ा दी गई है. अब 5000 के बजाए 18000 रोजाना टेस्ट कराए जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि ये टेस्ट रैपिड टेस्टिंग के जरिए किए जा रहे हैं और इसके नतीजे 30 मिनट में मिल जाते हैं. सीएम केजरीवाल ने ये एलान ऐसे वक्त में किए हैं जब दिल्ली में मरीजों की संख्या देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के 25 हजार एक्टिव केस हैं. फिलहाल लग रहा है कि अब हालात स्थिर हैं. हमने दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर तीन गुना कर दी है. उन्होंने कहा कि जितने लोग यहां ठीक हो रहे हैं, उतने ही लोग बीमार भी हो रहे हैं. तेज़ी से टेस्टिंग करने को लेकर केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में अब 18 हजार टेस्टिंग रोजाना हो रही हैं. अब किसी को कोरोना टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हमने गड़बड़ करने वाली लैब्स के खिलाफ एक्शन लिया. केंद्र सरकार की मदद से रेपिड टेस्ट हो रहे हैं.

होम क्वरंटीन को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मरीज को ऑक्सीजन पल्स मीटर सरकार देगी. उन्होंने कहा, होम क्वारेंटाइन केस में ऑक्सीजन पल्स मीटर सरकार देगी. ठीक होने के बाद मरीज को ऑक्सीजन पल्स मीटर वापस देना होगा. जब ऑक्सीजन लेवल कम होगा, तब मरीज को अस्पताल ले जाया जाएगा. रोगी अपना लेवल नापे और दिक्कत होने पर हमें बताए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-on-ind-china-issue/