Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली के CM केजरीवाल का एक और बड़ा वादा, पंजाब में बिजली के बाद देंगे मुफ्त इलाज

दिल्ली के CM केजरीवाल का एक और बड़ा वादा, पंजाब में बिजली के बाद देंगे मुफ्त इलाज

0
739

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपने अंदरुनी लड़ाई से दो-चार हो रही है. इसका फायदा आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है. इस बीच पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के बाद मुफ्त में इलाज भी किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरा के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है. हम 24 घंटे बिजली देंगे, दिल्ली में करके दिखाया है.

स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो 16,000 पिंड क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) खोले जाएंगे. जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. इसके अलावा बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज के साथ ही साथ चेकअप और दवाई मुफ्त में दी जाएगी. पंजाब के हर शख्स के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा. जिसमें मरीज की तमाम तरीके की जानकारी मौजूद होगी.

गौरतलब है कि उससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है. इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है. लेकिन अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-police-beating-manish-gupta-death/