दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में देश का पहला स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मौजूद रहे. यह स्मॉग टावर अपने अंदर दूषित हवा को खींचकर साफ करने के बाद बाहर निकाल देगी. दिल्ली सरकार के इस पहल से दिल्लीवासियों को दूषित हवा से निजात दिलाने में एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है. इस पायलट परियोजना के तहत 1 किलोमीटर के इलाके की दूषित हवा को साफ करने में मदद मिलेगी.
दिल्लीवासियों को दूषित हवा से मिलेगी निजात
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में देश दा पहला स्मॉग टॉवर के उद्घाटन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने और दिल्ली की हवा साफ करने के लिए आज दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया जा रहा है. इस तकनीक को हमने अमेरिका से आयात किया है. ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर दायरे की हवा को साफ करेगा.
आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर टॉवर लगाने की योजना
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर लगने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के विशेषज्ञ इसका(स्मॉग टॉवर) विश्लेषण करेंगे. इसकी सफलता के आंकलन के बाद हमें एक तकनीकी सपोर्ट मिलेगा. जिसके आधार पर हम दिल्ली की अन्य जगहों पर भी इस तरह के टॉवर लगाने का निर्णय लेंगे.
दिल्लीवासियों को दूषित हवा से निजात दिलाने के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. 20 करोड़ रुपए की लागत से लगाए जा रहे स्मॉग टॉवर का आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया. दिल्ली देश का एकलौता ऐसा शहर है जहां स्मॉग टावर लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक यह स्मॉग टावर प्रति सेकंड एक हजार घन मीटर हवा को साफ करने की क्षमता रखता है. स्मॉग टॉवर वातावरण से दूषित हवा को खींचेगा और साफ करके 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-kalyan-singh-tribute/