Gujarat Exclusive > राजनीति > लखनऊ: उनको श्मशान और कब्रिस्तान बनाना आता है, मुझे अस्पताल: अरविंद केजरीवाल

लखनऊ: उनको श्मशान और कब्रिस्तान बनाना आता है, मुझे अस्पताल: अरविंद केजरीवाल

0
585

लखनऊ: इस साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और ना केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया. कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी.

लखनऊ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि 75 साल में इन पार्टियों ने जानबूझकर देश को गरीब और अशिक्षित रखा ताकि हम इनकी रैलियों में जाते रहें और इनके वोट बैंक बनते रहें. सरकारी स्कूलों को खराब रखा, 5 साल में अगर हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो क्या UP में नहीं हो सकते थे?.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हम हर महीने 1000 रुपए देंगे. BJP ने कहा कि महिलाओं को हज़ार-हज़ार रुपए दे दिए तो महिलाएं बिगड़ जाएंगी. मैंने कहा तुमने हज़ारों रुपए डकार लिए तुम नहीं बिगड़े, हज़ार रुपए में महिलाएं बिगड़ जाएंगी?.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य की सियासी सरगर्मियां अपने चरम सीमा पर हैं. सियासी पार्टियां अलग-अलग तरीकों का वादा कर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सत्ताधारी भाजपा संगठन को मजबूत कर चुनाव में कामयाबी हासिल करना चाहती है. वहीं सपा भी अपनी खोई हुई सियासी जमीन को तलाशने की कोशिश कर रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में सपा और भाजपा को बड़ा चुनावी झटका देने की कोशिश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-bjp-protest-traffic-jam/