मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने जमानत के लिए बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट में आज जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. बीते दिनों आर्यन को सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी जिसकी वजह से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. फिलहाल आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं.
जमानत नहीं मिलने की वजह से आर्यन बीते कुछ दिनों से जेल की हवा खा रहे हैं. इससे पहले 20 अक्टूबर को मुंबई की एक सत्र अदालत ने आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. उसके बाद आर्यन खान को एक बार फिर जेल जाना पड़ा था.
गौरतलब है कि एनसीबी ने 3 अक्टूबर को छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है, वह पिछले हफ्ते जमानत के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि उसके पास जमानत याचिका पर विचार करने का कोई अधिकार नहीं है. इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत करेगी. उसके बाद आर्यन खान ने विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-204/