मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में न्यायिक हिरासत में है और आर्थर रोड जेल में बंद है. 14 अक्टूबर को सुनवाई के बाद जस्टिस वीवी पाटिल ने जमानत अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद दशहरे की छुट्टियों के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुनाने को कहा था.
गौरतलब है कि एनसीबी ने 3 अक्टूबर को छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है, वह पिछले हफ्ते जमानत के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि उसके पास जमानत याचिका पर विचार करने का कोई अधिकार नहीं है. इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत करेगी. उसके बाद आर्यन खान ने विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
मुंबई के पास क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की ज़मानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था. मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आदेश जारी करने की बात की है. कोर्ट में सबकी प्रस्तुतियाँ हुई हैं, बहस हुई. हमारा भी काफी काउंटर सबमिशन हुआ है. सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते दिनों एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मुंबई से गोवा जाने वाले जहाज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी कर आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब एनसीबी की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि यह पूरा फर्ज़ीवाड़ा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-heavy-rain-47-killed/