Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ड्रग्स मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन समेत 3 लोग गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन समेत 3 लोग गिरफ्तार

0
1109

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार देर रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज पर छापेमारी कर हिरासत में लिया था. आर्यन खान को हिरासत में लेकर एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने पूछताछ के बाद सामने आए तथ्यों को लेकर आर्यन खान को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने खुद को पार्टी का मेहमान बताया

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन खान ने बताया कि वह पार्टी में बतौर गेस्ट शामिल हुआ था. आर्यन खान ने कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया, उन्होंने दावा किया कि पार्टी के आयोजक ने लोगों को पार्टी में बुलाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया. घटना की जांच के लिए एनसीबी ने आर्यन का फोन भी जब्त कर उसकी चैट चेक कर कड़ी से कड़ी को मिलने की कोशिश कर रही है.

आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत अन्य से पूछताछ

क्रूज पार्टी में दिल्ली की तीन युवतियों ने भी शिरकत की, तीनों लड़कियां बड़े बिजनेसमैन की बेटियां हैं. एनसीबी ने उन सभी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है जिनकी जांच की जा रही है. मामले में इन लोगों के नाम सामने आए हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा.

मुंबई NCB प्रमुख एस.एन. प्रधान ने इस मामले को लेकर कहा कि 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो इनपुट इनलोगों से मिल रहे हैं उसको ही इनपुट मानकर हो सकता है आगे कई दिनों तक कार्रवाई की जाए. इस नेटवर्क में जो भी पाए जाएंगे चाहे वे किसी भी ओहदे के लोग हों कार्रवाई होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-modi-government-attack/