मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार, 13 अक्टूबर तक आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रहना होगा. मामले में अगली सुनवाई बुधवार दोपहर 2:45 बजे निर्धारित की गई है. शुक्रवार को जमानत अर्जी रद्द होने के बाद आर्यन खान की ओर से नई जमानत अर्जी दाखिल की थी. हालांकि मामले की सुनवाई अब 13 अक्टूबर को एनडीपीएस की विशेष अदालत में होगी. एनसीबी ने भी जवाब देने के लिए समय मांगा है.
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा, “यह बहुत स्वाभाविक है कि अदालत जमानत अर्जी खारिज कर दे.” इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे. हमने मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है.
आर्यन खान की जमानत अर्जी इस आधार पर दाखिल की गई है कि उसके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और आरोपियों से उसकी कोई मिलीभगत नहीं थी. याचिका में यह भी दलील दी गई कि कोई सबूत नहीं मिला है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था.
मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को इस आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया कि एस्प्लेनेड कोर्ट को उनकी अर्जी पर सुनवाई का कोई अधिकार नहीं है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-indian-space-association/