Gujarat Exclusive > देश-विदेश > AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पत्नी के संग लगवाई कोरोना वैक्सीन

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पत्नी के संग लगवाई कोरोना वैक्सीन

0
856

देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से चल रहा है. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने हैदराबाद के एक अस्पताल में वैक्सीन ली. Asaduddin Owaisi

एआईएमआईएम अध्यक्ष को हैदराबाद के कंचनबाग के हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है. हालांकि, ओवैसी ने यह नहीं बताया है कि उन्हें कोरोना की कौन सी वैक्सीन लगी. Asaduddin Owaisi

यह भी पढ़ें: दिल्ली में शराब पीने की लीगल उम्र घटी, 21 साल से नीचे वाले को नहीं मिलेगी शराब

अफवाहों से बचने की अपील

ओवैसी ने कहा, ”मैंने आज कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज़ ले लिया है, जिन लोगों को भी वैक्सीन लेने की आवश्यकता है, वो अवश्य लें, खासकर बुज़ुर्गों से गुज़ारिश है कि आप फौरन इस वैक्सीन को लेकर अपने जान की हिफाज़त करें और किसी भी क़िस्म के अफवाहों से बचें.”

 

उन्होंने कहा कि मैंने कोविशील्ड की वैक्सीन ली है. हाल के दिनों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए. सभी सेहत का ख्याल रखें. Asaduddin Owaisi

टीके पर उठाए थे सवाल

इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने एम्‍स में वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई तब ओवैसी ने जर्मन सरकार के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने यह बताया कि कोविशील्‍ड 64 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों पर उतना इफेक्टिव नहीं है, जितना कि 18 से 64 साल के आयुवर्ग वालों के लिए. ऐसे में क्या सरकार इस संबंध में लोगों का भ्रम दूर कर सकती है? उन्‍होंने यह भी कहा था कि ‘यह एक संयोग है कि पीएम ने आज भारत बायोटेक की वैक्‍सीन ली है. फिर भी, मैं सबसे टीकाकरण की अपील करूंगा.’ Asaduddin Owaisi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें