Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

0
359

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर को अपनी ओर खींचने के लिए इन दिनों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी में डेरा जमाए हुए हैं. चुनाव से पहले तेज हुई सियासी बयानबाजी में ओवैसी भी कूद पड़ है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है.

ओवैसी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा “सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं. मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये. उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे. बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा.”

 

चुनाव आयोग ने उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है. उत्‍तर प्रदेश में 10,14,20,23,27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान किया जाएगा. चुनाव से पहले जहां एक तरफ भाजपा को बड़े झटके लग रहे हैं. वहीं सपा का कुनबा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी मामले को लेकर ओवैसी ने सपा पर हमला बोला है, क्योंकि बीते दिनों भाजपा के कई दिग्गज नेता पार्टी का दामन थाम चुके हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कोशिश कर रही है कि उस पर लगने वाले मुस्लिम पार्टी का ठप्पा हटाया जा सके. इसीलिए पार्टी ने एक ब्राह्मण नेता को भी टिकट दिया है. पार्टी ने पंडित मनमोहन झा गाजियाबाद के साहिबाबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-talks-with-district-officials/