Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर कोर्ट ने दिया आसाराम को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

गांधीनगर कोर्ट ने दिया आसाराम को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

0
441

गांधीनगर: नाबालिग से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा के तहत जेल की हवा खा रहे आसाराम को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. Asaram bail plea rejected

दुष्कर्म मामले में गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है.

आसाराम ने पत्नी की हृदय की सर्जरी को लेकर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी.

पत्नी की करना चाहता है देखभाल

नारायण साईं की 77 वर्षीय मां की 1 फरवरी को दिल की सर्जरी की वजह से गुजरात उच्च न्यायालय ने आसाराम के पुत्र नारायण साईं को 3 दिन की अंतरिम जमानत दी है.

हालांकि गुजरात उच्च न्यायालय ने नारायण साईं को जमानत देते हुए कहा कि तीन दिन के दौरान सूरत या अहमदाबाद के किसी भी आश्रम में साईं नहीं जा पाएंगे. Asaram bail plea rejected

इस अंतरिम अवधि के दौरान वह केवल अपनी मां के अस्पताल का दौरा कर सकेंगे.

बलात्कार के आरोप में मिली उम्र कैद की सजा

सूरत की दो बहनों में से बड़ी बहन द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आशाराम बापू ने 1997 से 2006 के बीच अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में मौजूद आश्रम में उसके साथ बलत्कार किया था. जबकि छोटी बहन ने आरोप लगाया है कि सूरत के आश्रम में उसके साथ बलत्कार किया गया था. Asaram bail plea rejected

साल 2013 में शाहजहांपुर की रहने वाली 16 साल की लड़की ने आसाराम पर उसके जोधपुर आश्रम में रेप का आरोप लगाया था.

2018 में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. Asaram bail plea rejected

जबकि पुत्र नारायण साईं को सूरत की अदालत ने एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पिता-पुत्र दोनों बीते कई सालों से जेल की हवा खा रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/