Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा से पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा से पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप

0
510

लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हो गया है. जिसकी वजह से पुलिस लाइंस में हलचल तेज हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष से पूछताछ शुरू कर दिया है. हिंसा से जुड़े कई रहस्य से आज पर्दा उठ सकता है. पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार किया जाएगा या रिहा इसका फैसला पुलिस करेगी.

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे. पुलिस ने आज सुबह 11 बजे पेश होने का निर्देश दिया था. पूछताछ के लिए डीआईजी और एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं.

सुप्रिम कोर्ट के निर्देश के बाद यूपी पुलिस लखीमपुर खीरी मामले को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी करार देते हुए पूछताछ के लिए समन जारी किया था. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही थी.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कल कहा था कि मेरा बेटा कहीं नहीं गया, वो शहपुरा में अपनी कोठी में है. आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो. दूसरे राजनीतिक दल होते तो जितने बड़े पद पर मैं हूं उनके बेटे के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज़ नहीं होती. हम मामले में FIR दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे. पहली नोटिस के दौरान उसकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-190/