Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, खुद को किया होम आइसोलेट

कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, खुद को किया होम आइसोलेट

0
746

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लगातार कई नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. कुछ नेता इससे उबरकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. Ashok Gehlot Corona infected

जबकि कुछ नेता आज भी कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कहर की चपेट में हर आम से लेकर खास आ रहे है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना संक्रमित हुए राजस्थान के सीएम Ashok Gehlot Corona infected

अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.”

कुछ दिन पहले पत्नी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव Ashok Gehlot Corona infected

गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना संक्रमित पाई गईं. Ashok Gehlot Corona infected

उस दौरान सीएम ट्वीट कर इसके पुष्टि करते हुए लिखा था कि “मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक).

प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.”

कोरोना के नए मामले भारत में हर दिन बना रहे नया रिकॉर्ड Ashok Gehlot Corona infected

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है. जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 3645 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,04,832 हो गई है.

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से दशी की स्थिति खराब होती जा रही है. Ashok Gehlot Corona infected

भारत में भयंकर होती कोरोना की दूसरी लहर अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. इन देशों में मौत और नए मामलों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-57/