Gujarat Exclusive > राजनीति > CM गहलोत ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- आप सिर्फ शांति की अपील तो कर दीजिए

CM गहलोत ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- आप सिर्फ शांति की अपील तो कर दीजिए

0
147

देश के मौजूदा हालत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि इस बात का एहसास भाजपा को नहीं है क्या? आज देश में आग लगी हुई है, जगह-जगह पर दंगे हो रहे हैं. हम PM से मांग करते हैं कि आप बस शांति की अपील कर दीजिए, असामाजिक तत्वों की निंदा कीजिए. इसमें इनको क्या संकोच है? पूरा देश इनके मंसूबों और चाल को समझ चुका है.

इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा कि आज 70 साल का सफर तय करके हम यहां पहुंचे हैं. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी समेत कई लोग शहीद हुए पर खालिस्तान नहीं बनने दिया. देश को अखंड रखा, इतनी बड़ी उपलब्धि इस देश ने बलिदान करके हासिल की है.

इससे पहले गहलोत ने करौली हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार बनने के बाद एक बार लिंचिंग की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह (लिंचिंग करने वाला) असामाजिक तत्व है. देश ने उसका स्वागत किया था. RSS या भाजपा का उन पर दबाव पड़ा होगा. उसके बाद से उनकी बोलती बंद हो गई है. उसके बाद से वह नहीं बोले है.

देश को संबोधित करने की कर चुके हैं मांग

बीते दिनों गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और हिंसा की निंदा करें. देश में क़ानून का राज रहे. आज सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की है. वह देश में शांति स्थापित करने की अपील करें. वह कहें कि इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-statement-naqvi-counterattack/