Gujarat Exclusive > राजनीति > अशोक गहलोत की मांग राहुल गांधी संभाले पार्टी की कमान, शिविर से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

अशोक गहलोत की मांग राहुल गांधी संभाले पार्टी की कमान, शिविर से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

0
110

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से राहुल गांधी को पार्टी की कमान दिए जाने की इच्छा जाहिर की है. चिंतन शिविर के बाद गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है. एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी. एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें.

कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए, उसके लिए कांग्रेस भारत जोड़ों की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है. भारत मज़बूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है.

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने आगे कहा कि 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मज़बूत पार्टी के रूप में और मज़बूत होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gyanvapi-masjid-hindu-side-claims-to-get-shivling/