राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहमदाबाद में हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ने शराब को लेकर फिर से गुजरात सरकार पर हमला किया. अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी जानते हैं कि गुजरात में शराब का सेवन किया जाता है. गौरतलब हो शुक्रवार को राजकोट के गांधी जी द्वारा स्थापित स्कूल में विदेशी शराब जत्था पकड़ा गया था.
रूपानी भी जानते हैं गुजरात में पी जाती है शराब
अशोक गहलोत ने शराब को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी पर हमला किया. अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में लागू शराबबंदी कानून विफल साबित हो रहा है. गुजरात में शराब पीने का रिवाज है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी जानते हैं कि गुजरात में पी जाती है.
महात्मा गांधी स्थापित स्कूल से जब्त की गई थी विदेशी शराब
राजकोट में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित स्कूल में से पांच लाख का विदेश शराब पिछले दिनों जब्त किया गया था. गांधी जी ने 1921 में इस स्कूल की स्थापना की थी. विदेशी अभ्यास की पद्धति का विरोध करते हुए गांधी ने ‘नई तालीम’ के मकसद को लेकर इस स्कूल की स्थापना की थी.
गुजरात में हर तीन महीने में शराब को लेकर रामायण शुरू हो जाता है. कभी गृह विभाग की जांच विधायक क्वार्टर तक ले जाने की बात की जाती है, तो कभी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों के बयान पर निवेदन और प्रति-निवेदन का दौर चलता है. गुजरात में सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो लेकर कभी भी ये स्वीकार नहीं किया जाता कि गुजरात में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब मिलने कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन वास्तव शराब व्यापारी कानून की परवाह किये बिना पूरे राज्य में शराब के इस काले धंधे को खुलेआम कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से जनवेदना आंदोलन के मुख्य वक्ता के रुप में अहमदाबाद में होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए हैं इस बार फिर गहलोत ने शराबबंदी को लेकर गुजरात में लागू कानून पर सवाल खड़ा करते हुए नजर आए.