राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच आज 15वीं विधानसभा का पांचवां सत्र का आगाज होने वाला है. भाजपा जहां कांग्रेस को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रही है.
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट का साथ मिलने के बाद खुद मानसून सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.
बसपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने का व्हिप
इन सभी के बीच राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने छह विधायकों को व्हिप जारी किया है.
जिसमें कहा गया है कि अगर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो पार्टी के तमाम विधायक कांग्रेस के खिलाफ वोट करें.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
सीएम अशोक गहलोत की नई चाल
मिल रही जानकारी के अनुसार विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. सत्र शुरू होते ही सीएम गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है.
इतना ही नहीं गहलोत खेमे के साथ ही साथ पायलट खेमे के विधायक भी विधानसभा में पहुंच चुके हैं. कांग्रेसी विधायकों को विश्वास प्रस्ताव को लेकर व्हिप जारी कर दिया गया है.
भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले गहलोत ने नई चाल चल दी है.
कल हुई थी बैठक
गौरतलब है कि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बागी तेवरों के कारण राजस्थान में सियासी संकट पैदा हो गया था.
लेकिन इसी हफ्ते राहुल गांधी की पायलट के साथ हुई बैठक के बाद संकट टल गया था. जिसके बाद कांग्रेसी खेमे ने राहत की सांस ली थी.
पायलट के खिलाफ काफी तल्ख कमेंट करने वाले सीएम गहलोत ने अब अपने तेवर नरम कर लिए हैं.
गहलोत से मिले थे पायलट
कांग्रेस में बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट फिर से पार्टी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अब सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की.
सीएम गहलोत ने तमाम गिले-शिकवे को दरकिनार कर पायलट से मुलाकात किया.
इस दौरान पायलट खेमे के विधायकों ने भी सीएम गहोलत से मुलाकात किया.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-legislature-party-meeting-to-be-held-today-mlas-of-sachin-camp-can-participate/