Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अशरफ गनी ने फिर मांगी माफी, कहा- गृहयुद्ध से बचाने के लिए देश छोड़ा

अशरफ गनी ने फिर मांगी माफी, कहा- गृहयुद्ध से बचाने के लिए देश छोड़ा

0
486

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बार फिर से देशवासियों से माफी मांगी है. 15 अगस्तान को तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया था. उसके बाद अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे. देश से भागने के करीब तीन हफ्ते बाद गनी ने एक बयान जारी कर अफगानी नागरिकों से एक बार फिर से माफी मांगी है.

अशरफ गनी ने कहा, “15 अगस्त को तालिबान के अचानक प्रवेश के बाद काबुल छोड़ने के बारे में मैं अफगानिस्तान के लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहता हूं.” मैं नहीं चाहता था कि 1990 के गृहयुद्ध जैसी स्थिति को रोकने के लिए मैंने देश छोड़ने का फैसला किया.

अशरफ गनी ने ट्वीट कर लिखा “काबुल छोड़ना मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला था, लेकिन खूनी युद्ध को रोकने और 60 लाख लोगों की जान बचाने का यही एकमात्र तरीका था.” मैं अफगानिस्तान को एक लोकतांत्रिक, स्वतंत्र और समृद्ध देश बनाने में अपने जीवन के 20 साल लगा दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी.

देश छोड़ने की आलोचना के बीच अशरफ गनी ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर सफाई दी थी. गनी ने लिखा था, आज मेरे सामने एक कठिन विकल्प है. मुझे कठिन फैसला लेना पड़ा. मुझे तालिबान के खिलाफ खड़ा होना चाहिए था. मैंने अपने जीवन के 20 साल यहां के लोगों को बचाने में यहां बिताए हैं. अगर मैंने देश नहीं छोड़ा होता तो यहां के लोगों के लिए परिणाम बुरा होता. तालिबान ने मुझे हटा दिया है. वह यहां काबुल में हमला करने आए हैं. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आगे कहा कि तालिबान ने हिंसा से लड़ाई जीती है. अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे अफगानिस्तान के लोगों की रक्षा करें. “मैंने महसूस किया कि रक्तपात से बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ना सही था.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajnath-singh-inaugurates-new-airstrip/