Gujarat Exclusive > यूथ > एशिया कप: चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में किया गया शामिल

एशिया कप: चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में किया गया शामिल

0
98

रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को एशिया कप टीम में शामिल किया गया है. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है. रवींद्र जडेजा दाहिने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके स्थान पर अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया था और जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे.

रवींद्र जडेजा दाएं घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी BCCI ने दी है. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही हांगकांग के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. लेकिन अब जडेजा के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

रवींद्र जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ा था. इसके बाद जडेजा ने इंग्लैंड का दौरा कर मैदान पर वापसी की थी. तब से वह शानदार फॉर्म में हैं. अब उनका टीम से बाहर होना इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान,

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/politics-intensifies-on-indigenous-warship-ins-vikrant/