Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की वजह से दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

कोरोना की वजह से दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

0
458

कोरोना संकटकाल में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है. अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है.

कोरोना की चपेट में आने के बाद असलम खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनका निधन हो गया.

अन्य बीमारियों से थे असलम खान पीड़ित

लीलावती अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि असलम खान मधुमेह और उच्च रक्तचाप के साथ ही साथ ही दिल की बीमारी से भी पीड़त थे.

कोरोना की चपेट में आने के बाद असलम खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी.

दिलीप कुमार के दोनों भाई हुए थे कोरोना के शिकार

उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया था. असलम खान की मौत से जहां एक तरफ बॉलीवुड सदम में है.

वहीं दूसरी तरफ उनके दूसरे भाई एहसान खान की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हे अस्पताल में वेंटिलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का केंद्र रहे वुहान में बिना मास्क पहने पूल पार्टी करते दिखे हजारों लोग

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

देश में बढ़ते कोरोना आंतक के बीच एक बार फिर से 69 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 983 लोगों की मौतें हो गई. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं कुल 54 हजार 849 लोगों की इस वायरस से अबतक मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-cases/