Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम में निजी कार में EVM मिलने का मामला, EC ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

असम में निजी कार में EVM मिलने का मामला, EC ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

0
500

असम के करीमगंज में लावारिस कार में EVM मिलने के मामले को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. Assam 4 election officer suspended

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब तलब किया है.

4 चुनाव अधिकारियों पर गिरी गाज  Assam 4 election officer suspended

मामला की जानकारी सामने आने पर चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां कोई निर्वाचन अधिकारी मौजूद नहीं था. Assam 4 election officer suspended

शुरूआती जांच में पता चला है कि जिस गाड़ी में ईवीएम पाया गया है वह पाथरकांडी निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है.

चुनाव आयोग दावा कर रही है कि निर्वाचन अधिकारियों कि कार टूट गई थी जिसके बाद उन्होंने एक कार में लिफ्ट ली थी जिसकी पहचान बाद में BJP कैंडिडेट के रूप में हुई.

विपक्ष के निशाने पर भाजपा और चुनाव आयोग

मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने चुनाव आयोग की भूमिक पर सवालिया निशान उठाना शुरू कर दिया है. Assam 4 election officer suspended

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुई चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मां की है.

मामला सामने आने के बाद AIUDF के अध्यक्ष और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी इसे ट्वीटर पर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा भाजपा ईवीएम की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

असम में शांतिपूर्ण मतदान Assam 4 election officer suspended

गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए के लिए कल 39 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था.

असम की 39 सीटों पर 73.03 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 5 मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक किस्मत EVM में कैद हो गई.

दूसरे चरण के दौरान 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. Assam 4 election officer suspended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-tendulkar-admitted-to-hospital/