Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम: तेल के कुंआ में लगी भीषण आग, 2 दमकलकर्मियों की मौत

असम: तेल के कुंआ में लगी भीषण आग, 2 दमकलकर्मियों की मौत

0
461

असम के तिनसुकिया जिले में मौजूद बागजान तेल कुंआ में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए कल से ही दमकलकर्मी लगातार मेहनत कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि आग पर काबू पाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था.

ऑयल इंडिया के प्रवक्ता त्रिदिव हजारिका जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद दो दमकलकर्मी गायब हो गए थे. बुधवार सुबह एनडीआरएफ के एक दल उनके शव बरामद किए. उन्होंने कहा, ‘उनके शव आग लगने वाली जगह के निकट पानी वाले क्षेत्र से बरामद किए गए. प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि वे पानी में कूद गए और डूब गए क्योंकि उनके शरीर पर जलने का कोई निशान नहीं हैं.

लेकिन दमकलकर्मियों की मौत की असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. मरने वाले दोनों दमकलकर्मियों की पहचान दुरलोव गोगोई और टीकेश्वर गोहेन के रूप में की गई है. दोनों ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अग्निशमन विभाग में सहायक ऑपरेटर हैं.

गौरतलब है कि गैस रिसाव का मामला सामने आने के बाद गुजरात से एक विशेष टीम बुलाई गई थी. लेकिन गैस के कुएं में मौजूद दरार को भरने में टीम को कामयाबी नहीं मिली और मंगलवार को इसी दौरान भीषण आग लग गई. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आग पर काबू पाने में चार सप्ताह लग जाएंगें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nepali-pm-on-corona-virus/