Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एशियन कॉन्फ्लुएंस रिवर कॉन्क्लेव का उद्घाटन, बांग्लादेशी विदेश मंत्री बोले- भारत के साथ हमारा घनिष्ठ संबंध

एशियन कॉन्फ्लुएंस रिवर कॉन्क्लेव का उद्घाटन, बांग्लादेशी विदेश मंत्री बोले- भारत के साथ हमारा घनिष्ठ संबंध

0
371

असम के गुवाहाटी में विदेश मंत्री एस जयशंकर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दलु मोमेन और सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने एशियन कॉन्फ्लुएंस रिवर कॉन्क्लेव-2022′ के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत का प्रवेश द्वार नॉर्थ ईस्ट है. हमारी सरकार न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि ASEAN देशों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी असम को एक औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है.

वहीं इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग दोनों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी है, जो मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. लोगों को अधिक उपयुक्त तरीके से कैसे जोड़ा जाए, ये चर्चा का सही विषय है. ऐसा करने में हमारी सफलता हमारी समृद्धि को निर्धारित करेगी. हम एशियन कॉन्फ्लुएंस में इसके मूल उद्देश्यों- बेहतर कनेक्टिविटी, संस्कृति और क्षमता में बढ़ोतरी के लिए एक साथ आए हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि पहले कनेक्टिविटी को सड़कों और पानी के रास्ते से एक दूसरे से जुड़ने से समझा जाता था. लेकिन आज कनेक्टिविटी की परिकल्पना डेटा कॉरिडोर, शिक्षा और पर्यटन, एनर्जी और सांस्कृतिक संबंध तक विकसित हो चुकी है. दरअसल किसी भी तरह से एक दूसरे के साथ जुड़ना कनेक्टिविटी है.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए.के. अब्दुल मोमेन ने इस मौके पर कहा कि हम हर साल एक बार JCC(भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक) के लिए मिलते हैं, जो 18-19 जून को आयोजित होगी. सुरक्षा, वाणिज्य, व्यापार, जूट सहित बहुत से विषयों पर चर्चा होगी. हम भारत के सभी राज्यों के साथ घनिष्ठ संबंध चाहते हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध रहे हैं. चीन से हमारे संबंध अभी विकासशील हो रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-pm-modi-addresses-public-meeting/