Gujarat Exclusive > राजनीति > असम चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, माजुली से लड़ेंगे सर्बानंद

असम चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, माजुली से लड़ेंगे सर्बानंद

0
405

Assam BJP Candidates List: पांच राज्यों में चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. इसी बीच असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल पिछली बार की तरह की माजुली से चुनाव लड़ेंगे. Assam BJP Candidates List

मालूम हो कि असम में बीजेपी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. Assam BJP Candidates List

यह भी पढ़ें: विदाई के समय दुल्हन की मौत, जांच में कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप

वहीं मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने अपने दोनों सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. Assam BJP Candidates List

असम में बीजेपी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन समझौतों के तहत बीजेपी 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. Assam BJP Candidates List

कल चुनाव समिति की हुई थी बैठक

बता दें कि उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

बता दें कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को और अंतिम (तीसरा) चरण 6 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी. आज चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें