Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हेमंत बिस्वा की तरह PM मोदी, शाह और नड्डा पर भी लगानी चाहिए रोक: सुरजेवाला

हेमंत बिस्वा की तरह PM मोदी, शाह और नड्डा पर भी लगानी चाहिए रोक: सुरजेवाला

0
879

असम विधानसभा के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बावजूद भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. Assam BJP leader stops campaigning

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के आधार पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है.

कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी कि हेमंत ने उनके सहयोगी और बोडोलैंड के चेयरमैन को धमकी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.

कांग्रेस को भाजपा पर हमला बोलने का मिला मौक Assam BJP leader stops campaigning

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद कांग्रेस को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर कहा कि ऐसी ही रोक पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर भी लगाई जानी चाहिए.

सुरजेवाला ने कहा भाजपा के अन्य नेताओं पर भी लगनी चाहिए रोक Assam BJP leader stops campaigning

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि वो सारे इश्तेहार जो दुर्भावनापूर्ण असम के अखबारों में दिए गए थे उसमें अखबारों को तो नोटिस दिया है लेकिन इश्तेहार में जिस-जिस का चेहरा है वो चाहे मोदी जी, अमित शाह या सर्बानंद जी हो उन पर भी इस तरह का बैन लगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो. Assam BJP leader stops campaigning

कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि BJP तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वे असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं.

लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे है. हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि BJP चुनाव हार चुकी है.

6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान Assam BJP leader stops campaigning

गौरतलब है कि असम में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर करीब 79.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.

जबकि दूसरे चरण में 39 सीटों पर 80.83 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

अभी 40 सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे. 2 मई को सभी राज्‍यों के साथ असम के भी नतीजें आएंगे. Assam BJP leader stops campaigning

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakesh-tikait-attack-16-arrested/