Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम के ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों के बीच टक्कर, एक महिला की मौत, दो लापता

असम के ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों के बीच टक्कर, एक महिला की मौत, दो लापता

0
1063

असम के जोरहाट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. ब्रह्मपुत्र नदी में दो यात्री नौकाएं आपस में टकरा गईं. इस हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 87 लोगों को बचा लिया गया है.

एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन रातभर चला है, फिर से ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं. नाव सर्च करेंगे. लापता लोगों की सही संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं है. हमने नाव को काटकर सर्च किया, पूरे क्षेत्र की छानबीन की गई. लेकिन अभी तक हमें कोई शव नहीं मिला. सामान, महिलाओं के 2 पर्स, कैरी बैग और 2 हेलमेट मिला है.

जोरहाट में ब्रम्हापुत्र नदी पर हुई नाव दुर्घटना में बचाव कार्य चल रहा है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया, ”जैसे ही पता चला हमारी टीम पहुंची. 2 नावों में टक्कर होने से एक नाव पलट गई. नाव में लगभग 70 लोग सवार थे. 3 लोगों को चोट लगी थी जिसमें 1 महिला की मौत हो गई है.

जोरहाट में हुए नांव हादसे पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एक नांव का दूसरी नांव के साथ टक्कर हुआ और एक नांव पलट गई. नांव में कितने लोग थे अभी तक पता नहीं चल पाया. 42 लोग हमें मिले हैं. एक महिला की मृत्यु हुई. 4 लोग अभी लापता है, जो नांव पलट गई थी वह हमें मिल गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/taliban-kashmiri-leader-controversial-statement/