Gujarat Exclusive > राजनीति > असम की सत्ता में वापसी के लिए BJP का धुंआंधार चुनावी प्रचार, अमित शाह करेंगे 3 रैलियों को संबोधित

असम की सत्ता में वापसी के लिए BJP का धुंआंधार चुनावी प्रचार, अमित शाह करेंगे 3 रैलियों को संबोधित

0
213

असम में एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि असम चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार धुंआंधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. Assam Congress attack Amit Shah

अभी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के बोकाखाट में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस बीच आज असम के चुनावी मैदान में दो-दो दिग्गजों को उतारा गया है.

असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह Assam Congress attack Amit Shah

असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं असम के जोनाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

इसके अलाव दो अन्य चुनावी सभा को अमित शाह आज संबोधित करने वाले हैं. असम के जोनाई में में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

शाह ने कहा कि असम में पिछले 5 साल में एक भी आंदोलन हुआ है क्या? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? Assam Congress attack Amit Shah

जब कांग्रेस आती है अशांति आती है और भाजपा आती है तो विकास आता है. आपको आतंकवाद चाहिए या विकास, इसका चुनाव करने के लिए यह चुनाव है.

कांग्रेस सत्ता में आई तो बढ़ेगी घुसपैठ Assam Congress attack Amit Shah

इतना ही नहीं अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं एक ओर आप असम की अस्मिता की बात करते हैं.

दूसरी ओर बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हो. कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे? अगर ये सत्ता में आए तो घुसपैठ बेरोकटोक चलेगी. Assam Congress attack Amit Shah

कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी Assam Congress attack Amit Shah

कल असम पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा था कि 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं.

असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं. इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है. पीएम ने आगे कहा आपको याद रखना है- कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी.

कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी. कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी. कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी. Assam Congress attack Amit Shah

कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी. कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी. Assam Congress attack Amit Shah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-election-rally-jp-nadda/