Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम में डॉक्टर की पिटाई करने वाले 24 लोग गिरफ्तार, सीएम ने कहा- मिलेगा इंसाफ

असम में डॉक्टर की पिटाई करने वाले 24 लोग गिरफ्तार, सीएम ने कहा- मिलेगा इंसाफ

0
509

कोरोना की वजह से भारत में करीब 1300 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई है. खुद की जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टरों के साथ मारपीट की भी घटना सामने आ रही है. नया मामला सामने आया है होजाई जिले में मौजूद एक कोविड केयर सेंटर का जहां एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सेंटर में तोड़फोड़ के बाद एक डॉक्टर की भयंकर पिटाई की. Assam doctor assault 24 people arrested

सीएम ने कहा मामले की मैं व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी कर रहा हूं Assam doctor assault 24 people arrested

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सीएम खुद इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने ट्वीट कर लिखा “इस बर्बर हमले में शामिल 24 दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी. मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय मिलेगा.” Assam doctor assault 24 people arrested

ओडली मॉडल अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का मामला Assam doctor assault 24 people arrested

मिल रही जानकारी के मुताबिक होजाई जिले के ओडली मॉडल अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन मरीज को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सेज कुमार सेनापति उसके देखने के लिए पहुंचे तो पाया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो डॉक्टर सेज कुमार सेनापति की बेरहमी से पिटाई कर दी. Assam doctor assault 24 people arrested

डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आने के बाद असम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है. एसोसिएशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखकर डॉक्टर की सुरक्षा की मांग की है. इतना ही नहीं यह भी मांग की गई है कि डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाने की भी मांग किया है. Assam doctor assault 24 people arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-fadnavis-counterattack/