Gujarat Exclusive > राजनीति > सत्ता में आते ही असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे: अमित शाह

सत्ता में आते ही असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे: अमित शाह

0
345

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने वाला है. कल शाम पहले चरण पर होने वाले मतदान को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है.

बंगाल में जहां 8 चरण और असम में कुल 3 चरणों में मतदान संपन्न होगा. असम में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च यानी कल संपन्न होने वाला है.

इस बीच असम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल पर जमकर हमला बोला. Assam election public meeting Amit Shah

अमित शाह ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल पर साधा निशाना Assam election public meeting Amit Shah

असम पहुंचे अमित शाह ने आज मोरीगांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया उसके बाद वह कामरूप में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करने पहुंचे.

अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधा हमला बोलते हुए कहा राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है. Assam election public meeting Amit Shah

असम की पहचान शंकर देव और माधव देव है, वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है. कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान कभी नहीं बनने देंगे.

मतदाओं को लुभाने की कोशिश कर किया बड़ा ऐलान Assam election public meeting Amit Shah

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कामरूप के मतदाओं को लुभाते हुए कहा कि 8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दी जाएगी. कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे.

2 लाख सरकारी नौकरियां और 8 लाख प्राइवेट नौकरियों का सृजन 2022 से पहले किया जाएगा. असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून लाएंगे. Assam election public meeting Amit Shah

अमित शाह ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लैंड जिहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया है.

अगर बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस की सरकार असम आती है तो असम एक बार फिर से आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ेगा. Assam election public meeting Amit Shah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-sunrise-hospital-horrific-fire/